Earthquake: फ्रांस में 5.8 तीव्रता के भूकंप के झटको से डोली धरती

Last Updated 17 Jun 2023 10:08:46 AM IST

पश्चिमी फ्रांस में शुक्रवार शाम 5.8 तीव्रता का भूकंप आया। फ्रेंच सेंट्रल सीस्मोलॉजिकल ब्यूरो (एफसीएसबी) ने यह जानकारी दी।


समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने एफसीएसबी का हवाला देते हुए बताया कि भूकंप का केंद्र पश्चिमी फ्रांस के ड्यूक्स-सेवरेस विभाग में निओर्ट शहर के दक्षिण-पश्चिम में 28 किमी की दूरी पर था।

पारिस्थितिक संक्रमण और प्रादेशिक सामंजस्य के फ्रांसीसी मंत्री क्रिस्टोफ बेचू ने कहा कि नुकसान का मूल्यांकन किया जा रहा है।

उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा, आपातकालीन सेवाओं द्वारा घायलों का इलाज किया गया है।

चारेंटे-मैरीटाइम प्रीफेक्चर ने कहा, इमारतों पर दरारें जैसे कई मेटेरियल नुकसान की सूचना मिली है, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ है।

प्रीफेक्चर ने कहा, वर्तमान में 1,100 घरों में बिजली नहीं है और हाई वोल्टेज लाइन प्रभावित हुई है।

आईएएनएस
पेरिस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment