Imran Khan नहीं करेंगे पाकिस्तान सरकार के साथ बातचीत

Last Updated 14 Jun 2023 09:09:49 AM IST

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) के नेतृत्व वाली संघीय सरकार के साथ बातचीत से इनकार किया है, लेकिन उन्होंने सैन्य प्रतिष्ठान के साथ वार्ता शुरू करने के लिए उत्सुकता दिखाई।


इमरान खान

कई मामलों के संबंध में इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (IHC) में पेश होने के बाद सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि सत्ताधारी शासकों सहित राजनीतिज्ञ ‘‘शक्तिहीन’’ हैं और उनके पास संवाद करने का अधिकार नहीं है।

समाचार पत्र ‘डॉन’ की खबर के अनुसार खान ने पाकिस्तान सरकार के साथ बातचीत से इनकार किया लेकिन वह सैन्य प्रतिष्ठान के साथ बातचीत करने को तैयार हैं।

क्रिकेट से राजनीति में आए खान ने यह भी कहा कि वह प्रतिशोध में विश्वास नहीं करते हैं और अगर सत्ता में दोबारा आए तो कानून का शासन स्थापित करने का प्रयास करेंगे।

भाषा
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment