Belarus पर हमला हुआ तो, परमाणु हथियारों के इस्तेमाल से नहीं हिचकिचाएगा बेलारूस
Last Updated 14 Jun 2023 07:09:45 AM IST
बेलारूस (Belarus) के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर लुकाशेंको (Alexander Lukashenko) ने मंगलवार को कहा कि यदि उनके देश पर हमला होता है तो वह बेलारूस में तैनात किए जाने वाले रूसी परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने का आदेश देने से हिचकिचाएंगे नहीं।
![]() बेलारूस के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर लुकाशेंको |
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस साल की शुरुआत में मॉस्को के पड़ोसी एवं सहयोगी देश बेलारूस में कम दूरी की मारक क्षमता वाले परमाणु हथियारों को तैनात करने की योजना की घोषणा की थी और इस कदम को यूक्रेन को मदद मुहैया करा रहे पश्चिम को एक चुनौती के रूप में देखा जा रहा है।
पुतिन ने जोर दिया था कि रूस परमाणु हथियारों पर अपना नियंतण्ररखेगा लेकिन लुकाशेंको का बयान उनके दावे के विरोधाभासी है।
| Tweet![]() |