बोरिस जॉनसन ने ब्रिटेन के सांसद पद से दिया इस्तीफा, कहा- पार्टीगेट मामले पर संसद से बाहर कर दिया

Last Updated 10 Jun 2023 09:19:07 AM IST

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि पार्टीगेट मामले (Partygate affair) पर संसद से बाहर कर दिया गया।


ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन

बीबीसी ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री ने कॉमन्स प्रिविलेज कमेटी की एक रिपोर्ट को अग्रिम रूप से देखा कि क्या उन्होंने डाउनिंग स्ट्रीट लॉकडाउन पार्टियों पर कॉमन्स को गुमराह किया है।

जॉनसन ने कहा कि वह हाउस ऑफ कॉमन्स कमेटी से एक पत्र प्राप्त करने के बाद हैरान है। उनके इस्तीफे से अब उनकी सीमांत सीट पर उपचुनाव हो रहा है।

विशेषाधिकार समिति ने कहा कि जॉनसन ने हाउस ऑफ कॉमन्स की अखंडता पर सवाल उठाया है।

सांसद के नेतृत्व वाली समिति ने कहा कि वह सोमवार को अपनी जांच पूरी करेगी और अपनी रिपोर्ट तुरंत प्रकाशित करेगी।

शुक्रवार को जारी अपने इस्तीफे में, जॉनसन ने समिति को कंगारू कोर्ट के रूप में वर्णित किया और कहा, इस कोर्ट का उद्देश्य तथ्यों की बिना शुरू से ही मुझे दोषी ठहराना रहा है।

जॉनसन ने इससे पहले मार्च में एक सुनवाई में समिति को सबूत देने पर संसद को गुमराह करने की बात स्वीकार की थी, लेकिन जानबूझकर ऐसा करने से इनकार किया।

उन्होंने कहा कि कोविड लॉकडाउन के दौरान डाउनिंग स्ट्रीट में हुई पार्टियों में लॉकडाउन नियमों के उल्लंघन की बात सही नहीं है। पार्टी के दौरान सभी दिशानिर्देशों का पालन किया गया था।

आईएएनएस
लंदन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment