Nepal में हेलिकॉप्टर हादसे में एक की मौत

Last Updated 05 May 2023 05:48:39 PM IST

नेपाल के संखुवासभा जिले में शुक्रवार को एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। यह घटना तब हुई जब हेलीकॉप्टर सिप्रारंग में एक पेड़ से टकरा गया। संखुवासभा जिले में तैनात नेपाल पुलिस के उपाधीक्षक बीरेंद्र गोदर ने कहा कि दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल भविंद्र गुरुंग ने दम तोड़ दिया।


Nepal में हेलिकॉप्टर हादसे में एक की मौत

कोशी प्रांत के नेपाल पुलिस के डीआईजी राजेशनाथ बस्तोला ने मीडिया को बताया कि काठमांडू ले जाए जा रहे गुरुंग ने रास्ते में अंतिम सांस ली। गुरुंग हेलिकॉप्टर में असिस्टेंट के तौर पर काम करते थे। इस घटना में कैप्टन सुरेंद्र पौडेल, सह-पायलट चिरिंग भोटे, सहायक मनोज थापा और नेपाल विद्युत प्राधिकरण के कर्मचारी बिक्रम शंकर घायल हो गए।

गोदर ने कहा कि नेपाल सेना के हेलिकॉप्टर ने घायल लोगों को बचाया और उन्हें इलाज के लिए काठमांडू ले जाया गया। सिमरिक एयरलाइंस से संबंधित हादसे वाला हेलिकॉप्टर ऊपरी अरुण जलविद्युत परियोजना के लिए निर्माण सामग्री का परिवहन कर रहा था जिसे भारत के सतलुज जल विद्युत निगम द्वारा विकसित किया जा रहा है।

आईएएनएस
काठमांडू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment