यूक्रेन पर रूस के ताबड़तोड़ हमला, 24 ड्रोन्स से किया यूक्रेन पर हमला
रूस के क्रेमलिन पर यूक्रेन द्वारा किये गये हमले के 24 घंटे के भीतर ही रुसी आर्मी ने यूक्रेन पर ताबड़-तोड़ ड्रोन से हमले तेज कर दिये हैं। इसके अलावा रूस ने खेरसोन में मिसाइलों की बौछार कर दी है।
![]() यूक्रेन पर रूस के ताबड़तोड़ हमला (फाइल फोटो) |
यूक्रेन के ड्रोन से हुए हमले के बाद ब्लादीमिर पुतिन गुस्से में नजर आ रहे हैं। उन्होंने रूसी सेना को आदेश दिया है कि पुतिन और उसके सभी बड़े अधिकारियों को खत्म करो। पुतिन के आदेश का पालन करते हुए रुसी आर्मी ने देर रात, 4 मई को यूक्रेन पर एक बड़ा हमला किया है। इस हमले में रुसी आर्मी ने 24 ड्रोन्स का इस्तेमाल किया है।
इस बात की जानकारी यूक्रेनी एयर फोर्स ने दी है। दरअसल बुधवार, 3 मई को रुस की तरफ से यह दावा किया गया कि यूक्रेन ने रुसी राष्ट्रपति पुतिन को मारने के लिए उन पर ड्रोन से हमला किया।
हालांकि इसमें यूक्रेन को इसमें कामयाबी नहीं मिल पायी, परन्तु पुतिन का गुस्सा चौथे आसमान पर चढ़ गया है, ऐसे में 24 घंटे के भीतर ही रुसी आर्मी का यूक्रेन पर ड्रोन्स से हमला करना इस बात को साफ करता है कि रुसी आर्मी ने यूक्रेनी आर्मी के पुतिन को मारने की कोशिश करने का बदला लेने के लिए यूक्रेन पर 24 ड्रोन्स से हमला किया है।
रुसी आर्मी ने यूक्रेन पर जिन 24 ड्रोन्स से हमला किया। अपने बचाव में यूक्रेनी एयर फोर्स ने भी जवाबी कार्रवाई की है। यूक्रेनी एयर फोर्स ने जानकारी देते हुए बताया कि जवाबी कार्रवाई में उन्होंने रुसी आर्मी के 24 में से 18 ड्रोन्स को मार गिराया है।
बता दें कि पिछले साल 24 फरवरी को इस युद्ध की शुरुआत हुई थी। रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की यूक्रेन पर कब्ज़ा करने के इरादे के चलते रुसी आर्मी ने यूक्रेन में घुसपैठ करते हुए हमला कर दिया। इस युद्ध को एक साल से भी ज़्यादा समय बीत चुका है और यह युद्ध अभी भी चल रहा है। अब तक रूसी आर्मी यूक्रेन पर कई खतरनाक हमले कर चुकी है। इनमें ड्रोन्स, मिसाइलों, बम, गोलियों और दूसरे कई हथियारों का इस्तेमाल किया जा चुका है और अभी भी किया जा रहा है।
| Tweet![]() |