इजरायल ने सीरिया में सैन्य ठिकानों पर फिर किया मिसाइल हमला : रिपोर्ट
Last Updated 02 May 2023 12:15:33 PM IST
इजरायल (Israel) ने सीरिया (Syria) के उत्तरी प्रांत अलेप्पो (Northern province of Aleppo0 में सैन्य ठिकानों पर फिर से मिसाइल हमला किया है।
![]() इजरायल ने सीरिया में सैन्य ठिकानों पर फिर किया मिसाइल हमला |
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने सीरियाई टीवी रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि सीरियाई वायु रक्षा ने कई मिसाइलों को रोक दिया।
रिपोर्ट में कहा गया है कि हमले के बाद अलेप्पो में कई विस्फोट सुने गए।
इस बीच, सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूूमन राइट्स ने भी बताया कि इजरायली मिसाइलों के सैन्य स्थलों पर गिरने के बाद अलेप्पो में कई विस्फोट सुने गए।
अभी यह पता नहीं चला है कि इन विस्फोटों में कोई हताहत हुआ है या नहीं।
| Tweet![]() |