सीरिया से आतंकवादियों ने किया इजराइल पर 3 रॉकेटों से हमला
Last Updated 09 Apr 2023 09:32:03 AM IST
सीरिया में आतंकवादियों ने शनिवार रात उत्तरी इजराइल की ओर तीन रॉकेट दागे। इजराइली सेना ने कहा कि यह क्षेत्र में बढ़ते तनाव के बीच सीरिया की ओर से एक दुर्लभ हमला है।
![]() उग्रवादियों का इस्राइल पर हमला |
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सेना द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, केवल एक रॉकेट इजराइल के कब्जे वाले गोलन हाइट्स में घुसा और एक खुले क्षेत्र में गिरा।
हालांकि किसी के घायल होने या क्षति की रिपोर्ट नहीं है।
इजराइली सेना ने गुरुवार और शुक्रवार को दक्षिणी लेबनान और गाजा पट्टी पर हमला किया, क्योंकि इजराइल ने हमास और अन्य आतंकवादी समूहों पर इजराइल पर दर्जनों रॉकेट दागने का आरोप लगाया।
नवीनतम तनाव अल-अक्सा मस्जिद परिसर, मुसलमानों के तीसरे सबसे पवित्र स्थल पर इजरायल के छापे से शुरू हुआ था।
| Tweet![]() |