अमेरिका में इस सीजन में अब तक 18 हजार से अधिक फ्लू से हुई मौतें

Last Updated 01 Apr 2023 11:39:04 AM IST

रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) द्वारा प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में इस मौसम में अब तक 26 मिलियन फ्लू के मामले आए।


(सांकेतिक फोटो)

अमेरिका में हुए फ्लू में 2 लाख 90 हजार अस्पताल में भर्ती हुए और 18 हजार मौतें हुईं। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने शुक्रवार को सीडीसी के हवाले से बताया कि इस सीजन में अब तक देश में फ्लू से 138 बच्चों की मौतें हुई हैं।

आंकड़ों से पता चलता है कि 25 मार्च को समाप्त हुए नए सप्ताह में लगभग 1,220 लोगों को फ्लू के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

सीडीसी अनुशंसा करता है कि जब तक फ्लू की गतिविधि जारी रहती है, तब तक 6 महीने और उससे अधिक उम्र के सभी लोगों को वार्षिक फ्लू का टीका लगवाना चाहिए।

सीडीसी ने कहा कि पर्चे फ्लू एंटीवायरल दवाएं भी हैं जिनका उपयोग फ्लू की बीमारी के इलाज के लिए किया जा सकता है, जिन्हें जल्द से जल्द शुरू करने की जरूरत है।

आईएएनएस
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment