उत्तर कोरिया ने समुद्र में दागी मिसाइल

Last Updated 20 Mar 2023 09:50:40 AM IST

उत्तर कोरिया ने कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का रविवार को समुद्र में प्रक्षेपण किया।


उ. कोरिया ने समुद्र में दागी मिसाइल

उत्तर कोरिया के पड़ोसी देशों ने यह जानकारी दी। उत्तर कोरिया ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास के जवाब में अपनी परीक्षण गतिविधियों को तेज कर दिया है। उत्तर कोरिया इन सैन्य अभ्यासों को उस पर हमले के अभ्यास के रूप में देखता है।

मिसाइल हमले जारी रखने का उत्तर कोरिया का कदम दर्शाता है कि वह पीछे कदम हटाने को तैयार नहीं है। कई विश्लेषकों का मानना है कि ये परीक्षण अपने शस्त्रागार का विस्तार करने के उत्तर कोरिया के उद्देश्य का हिस्सा है, ताकि वह एक परमाणु देश के रूप में अंतरराष्ट्रीय मान्यता हासिल कर सके और उसके ऊपर लगे अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध हटा दिए जाएं।

दक्षिण कोरिया और जापान के आकलन के अनुसार, उत्तर कोरिया के पश्चिमोत्तर तोंगचांगरी क्षेत्र से प्रक्षेपित की गई मिसाइल देश के पूर्वी तट के जलक्षेत्र में गिरी। उन्होंने कहा, मिसाइल ने लगभग 800 किलोमीटर (500 मील) की दूरी तय की, जो इस बात का संकेत है कि यह हथियार दक्षिण कोरिया को निशाना बनाने की क्षमता रखता है।

सोल के विदेश मंत्रालय ने बताया, दक्षिण कोरिया, जापान और अमेरिका में परमाणु संबंधी मामलों के मुख्य दूतों ने फोन पर बात की। उन्होंने इस प्रक्षेपण को कोरियाई प्रायद्वीप एवं क्षेत्र में शांति के लिए खतरा बताते हुए इसकी निंदा की और इसे उकसावे की कार्रवाई बताया। दक्षिण कोरिया एवं अमेरिका ने सैन्य अभ्यास जारी रखने का संकल्प लिया।

दक्षिण कोरिया के ‘ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ’ ने एक बयान में बताया कि उत्तर कोरिया के पश्चिमोत्तर क्षेत्र से छोड़ी गई मिसाइल देश के पूर्वी तट के जल क्षेत्र में गिरी। उसने कहा, दक्षिण कोरिया की सेना ने सतर्कता बढा दी है और वह अमेरिका के साथ निकट समन्वय बनाए हुए हैं।

एपी
सोल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment