प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने न्यायिक सुधार पर राष्ट्रपति के प्रस्ताव को किया खारिज

Last Updated 16 Mar 2023 09:50:26 AM IST

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने राष्ट्रपति इसाक हजरेग द्वारा सुझाए गए मध्यस्थता प्रस्ताव को खारिज करते हुए कहा है कि उनकी सरकार विवादास्पद और विभाजनकारी न्यायिक सुधार को आगे बढ़ाना जारी रखेगी।


इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू

 हजरेग ने गठबंधन सरकार के मंत्रियों, विपक्षी सांसदों और कानूनी विशेषज्ञों के साथ हफ्तों की बातचीत के बाद बुधवार रात अपना प्रस्ताव रखा। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, हर्जोग ने चेतावनी देते हुए कहा कि इजरायल गृह युद्ध के कगार पर है, उनकी योजना एक समझौते का सुझाव देती है, जो इजरायली समाज के व्यापक वर्गों के रुख को दर्शाता है।

उन्होंने चेतावनी दी, हम एक चौराहे पर हैं, एक ऐतिहासिक संकट या एक परिभाषित संवैधानिक क्षण।

लगभग एक घंटे बाद, नेतन्याहू ने बर्लिन की यात्रा पर जाने से पहले हवाई अड्डे पर एक बयान में प्रस्ताव को खारिज कर दिया।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति की रूपरेखा पर उनके गठबंधन की सहमति नहीं है।

उन्होंने कहा, उन्होंने जो रूपरेखा प्रस्तुत की, उसके प्रमुख खंड केवल मौजूदा स्थिति को बनाए रखते हैं, उसमें आवश्यक संतुलन नहीं है।

गौरतलब है कि नए न्यायिक सुधार के तहत सरकार को सुप्रीम कोर्ट के फैसलों को ओवरराइड करने और सभी न्यायिक नियुक्तियों को तय करने की शक्ति मिलेगी।

नेतन्याहू के अनुसार, अत्यधिक सक्रिय सुप्रीम कोर्ट पर अंकुश लगाने के लिए न्यायिक सुधार की आवश्यकता है।

सरकार के इस प्रस्ताव पर देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन जारी है।

आईएएनएस
जेरूसलम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment