अमेरिकी सीनेट ने गार्सेटी को भारत में राजदूत के रूप में मंजूरी दी
Last Updated 16 Mar 2023 09:34:47 AM IST
अमेरिकी सीनेट ने बुधवार को एरिक गार्सेटी को भारत में राजदूत के रूप में मंजूरी दे दी।
![]() अमेरिकी सीनेट ने गार्सेटी को भारत में राजदूत के रूप में मंजूरी दी |
इसने उनके नामांकन को मंजूरी देने के लिए 52-42 वोट दिए, जो लगभग दो साल से रुके हुए थे।
| Tweet![]() |