तुर्की में 5.6 तीव्रता का भूकंप, कुछ और इमारतें गिरीं

Last Updated 28 Feb 2023 10:10:25 AM IST

तुर्की के दक्षिणी हिस्से में सोमवार को 5.6 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे कुछ इमारतें जमींदोज हो गई।


तुर्की में 5.6 तीव्रता का भूकंप, कुछ और इमारतें गिरीं

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। किसी के हताहत होने के बारे में अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है।

तीन सप्ताह पहले शक्तिशाली भूकंप से तुर्की-सीरिया क्षेत्र में भीषण तबाही हुई थी। देश की आपदा प्रबंधन एजेंसी ने कहा है कि सोमवार का भूकंप मालत्या प्रांत के येसिलर्ट शहर में केंद्रित था।

येसिलर्ट के महापौर मेहमत सिनार ने ‘हैबरटर्क टेलीविजन’ को बताया कि कस्बे में कुछ इमारतें ढह गई हैं।

मालत्या तुर्की के उन 11 प्रांतों में शामिल था, जो 7.8 तीव्रता के भूकंप से बुरी तरह प्रभावित हुए थे।

छह फरवरी को आए भूकंप से दक्षिणी तुर्की  और उत्तरी सीरिया के कुछ हिस्सों में भारी तबाही हुई।

एपी
अंकारा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment