उत्तर कोरिया ने दागी लंबी दूरी की मिसाइल

Last Updated 19 Feb 2023 08:09:37 AM IST

उत्तर कोरिया ने शनिवार को अपनी राजधानी से जापान के करीब समुद्र में लंबी दूरी की मिसाइल दागी। यह जानकारी पड़ोसी दक्षिण कोरिया और जापान ने दी है।


उत्तर कोरिया ने दागी लंबी दूरी की मिसाइल

दक्षिण कोरिया द्वारा अमेरिका के साथ सैन्य अभ्यास की घोषणा पर उत्तर कोरिया के रक्षा मंत्रालय द्वारा दी गई धमकी के एक दिन बाद यह संदिग्ध मिसाइल दागी गई है।

दक्षिण कोरिया और जापान की सेनाओं के मुताबिक मिसाइल उच्च कोण से दागी गई ताकि पड़ोसी देशों के इलाकों में इसके जाने से बचा जा सके। मिसाइल ने अधिकतम 5,700 किलोमीटर की ऊंचाई से गुजरते हुए करीब 900 किलोमीटर की दूरी तय की।

इसी तरह की जानकारी नवम्बर में तब मिली थी जब उत्तर कोरिया ने हवासॉन्ग-17 अंतर महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर यह मिसाइल समान्य ऊंचाई से रास्ता तय करे तो अमेरिका की मुख्य भूमि तक पहुंच सकती है।

जापान सरकार की प्रवक्ता हिरोकाजु मत्सुनो ने बताया, मिसाइल से किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है। मिसाइल के जापान के विशेष आर्थिक क्षेत्र में ओशिमा द्वीप के पश्चिम तटी से 200 किलोमीटर दूर गिरने की आशंका है। ओशिमा होक्काइदो मुख्य द्वीप के उत्तर में है।

उत्तर कोरिया द्वारा कथित मिसाइल परीक्षण उसके विदेश मंत्रालय की धमकी के एक दिन बाद हुआ है। दक्षिण कोरिया द्वारा अमेरिका के साथ प्योंगयांग के खिलाफ अपनी तैयारी को चुस्त-दुरस्त करने के लिए सैन्य अभ्यास की श्रृंखला की घोषणा की गई जिसके बाद उत्तर कोरिया ने चेतावनी दी थी की कि वह ‘अभूतपूर्व’ कार्रवाई करेगा।

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल के कार्यालय ने कहा कि उनके राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशक किम सुंग हान ने आपात सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता की जिसमें सदस्यों ने मिसाइल परीक्षण को ‘गंभीर’ उकसावा और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव का उल्लंघन करार दिया और कहा कि इससे क्षेत्र में तनाव बढ़ेगा।

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने कहा, टोक्यो परीक्षण को लेकर वाशिंगटन और सियोल से संवाद कर रहा है। उन्होंने उत्तर कोरिया के परीक्षण को ¨हसा की कार्रवाई बताया जो अंतरराष्ट्रीय क्रम को उकसाएगा। एक जनवरी के बाद यह उत्तर कोरिया द्वारा पहला ज्ञात मिसाइल परीक्षण है। एक जनवरी को उसने कम दूरी की मिसाइल दागी थी।

एपी
सोल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment