ड्रोन हमले के लिए विस्फोटक इराक के कुर्दो ने भेजे : ईरान

Last Updated 02 Feb 2023 08:37:08 AM IST

मध्य ईरानी प्रांत इस्फहान में एक सैन्य संयंत्र पर हाल ही में किए गए ड्रोन हमले में इस्तेमाल किए गए पुर्जे और विस्फोटक इराकी कुर्दिस्तान क्षेत्र में स्थित कुर्द समूहों द्वारा देश में स्थानांतरित किए गए थे। यह जानकारी समाचार एजेंसी नूर ने दी।


मध्य ईरानी प्रांत इस्फहान में एक सैन्य संयंत्र पर हमले का चित्र (फाइल)

ईरान के सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा से संबद्ध नूर न्यूज ने कहा कि कुर्द समूहों ने एक विदेशी खुफिया सेवा के आदेश पर उत्तर-पश्चिमी सीमा के माध्यम से शनिवार रात के हमले में इस्तेमाल किए गए सूक्ष्म हवाई वाहनों (एमएवी) और विस्फोटकों के हिस्सों को सीमावर्ती शहर में एक कार्यशाला में स्थानांतरित कर दिया।

नूर न्यूज के अनुसार अगस्त 2022 में ईरानी खुफिया मंत्रालय ने विपक्षी कुर्दों के एक आतंकवादी समूह का भंडाफोड़ किया, जिसे इस्फहान में एक औद्योगिक सुविधा में विस्फोट करने के लिए इजराइल द्वारा आयोजित किया गया था।

ईरान के रक्षा मंत्रालय ने रविवार तड़के कहा कि ड्रोन हमला रात करीब 11:30 बजे हुआ। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार इस्फहान में एक सैन्य संयंत्र में शनिवार को विस्फोट हुआ। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।

नूर न्यूज ने मंगलवार को बताया कि ईरान ने हमले में इस्तेमाल किए गए ड्रोन में से एक के निर्माता की पहचान कर ली है।

आईएएनएस
तेहरान


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment