कंप्यूटर की खराबी के बाद अमेरिका में सैकड़ों विमानों की आवाजाही ठप
Last Updated 12 Jan 2023 08:13:56 AM IST
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) में कंप्यूटर की खराबी के बाद अमेरिका में सैकड़ों विमानों की आवाजाही ठप हो गई है।
![]() कंप्यूटर में खराबी से अमेरिका में सैकड़ों उड़ानें अटकीं |
अमेरिकी मीडिया की खबरों में बुधवार को यह बात कही गई।
‘फॉक्स न्यूज’ की खबर के मुताबिक यह खराबी एफएए के ‘नोटम’ (नोटिस टू एयर मिशन) सिस्टम में गड़बड़ी के बाद आई।
यह सिस्टम देश भर के हवाई अड्डों पर हवाई मुद्दों और अन्य सुविधाओं में देरी के बारे में पायलटों और अन्य कर्मियों को सचेत करता है।
एफएए ने एक ट्वीट में कहा कि वह अपने ‘नोटिस टू एयर मिशन सिस्टम’ को बहाल करने पर काम कर रहा है।
एफएए ने कहा, ‘हम अंतिम सत्यापन जांच कर रहे हैं और अब सिस्टम को फिर से लोड कर रहे हैं।’ उसने कहा, ‘नेशनल एयरस्पेस सिस्टम में संचालन प्रभावित है।’
एजेंसी ने कहा कि वह लगातार अद्यतन जानकारी प्रदान करती रहेगी।
| Tweet![]() |