कनाडा की पार्टी ने किया जी20 के बहिष्कार का आह्वान

Last Updated 03 Dec 2022 11:15:16 AM IST

कनाडा में एक विपक्षी दल ने सरकार से धार्मिक अल्पसंख्यकों के साथ कथित र्दुव्‍यवहार और मानवाधिकार रिकॉर्ड को लेकर भारत में जी20 गतिविधियों का बहिष्कार करने का आह्वान किया है।


कनाडा की पार्टी ने किया जी20 के बहिष्कार का आह्वान

बहिष्कार का आह्वान तब हुआ जब भारत ने बृहस्तिवार को वसुधैव कुटुम्बकम के विचार के तहत औपचारिक रूप से जी20 की अध्यक्षता ग्रहण की।

न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपी) के सांसद हीथर मैकफर्सन और ब्लेक देसजरलाइस ने बयान में सत्तारूढ़ लिबरल सरकार से भारत में जी20 गतिविधियों के राजनयिक बहिष्कार में शामिल होने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि वे भारत में नागरिक स्वतंत्रता और मानवाधिकारों के उल्लंघन की आ रही रिपोटरें से चिंतित हैं।

भारत सरकार अपनी जिम्मेदारी को पूरा नहीं कर रही। भारत की वर्तमान सरकार के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए एनडीपी ने कहा, कनाडा को कश्मीर में नियोजित किसी भी जी 20 गतिविधियों को अस्वीकार करना चाहिए और मानवाधिकारों के हनन जारी रहने तक जी 20 में भाग लेने से इनकार करना चाहिए।

सिख नेता जगमीत सिंह की अध्यक्षता वाली पार्टी ने कनाडा सरकार से मानवाधिकारों के लिए स्टैंड लेने और भारत के सभी लोगों के साथ एकजुटता दिखाने का आह्वान किया है, जिन्हें स्वतंत्र रूप से और बिना उत्पीड़न के जीने का अधिकार है।

कनाडा का प्रमुख जोर लोगों से लोगों के बीच संबंध बनाने, नई दिल्ली और चंडीगढ़ में वीजा-प्रसंस्करण क्षमता को मजबूत करने के साथ-साथ भारत के साथ शैक्षणिक, शैक्षिक, सांस्कृतिक, युवा और अनुसंधान आदान-प्रदान में अधिक निवेश करने पर है।

आईएएनएस
टोरंटो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment