सीएनएन : नौ देशों ने अमेरिका की यात्रा करने पर चेतावनी दी

Last Updated 28 Nov 2022 05:37:03 PM IST

अमेरिका में बार-बार हिंसा की घटना होने के कारण नौ देशों ने अमेरिका की यात्रा करने पर चेतावनी दी है। अमेरिकी मीडिया सीएनएन ने 27 नवंबर को यह जांच रिपोर्ट जारी की।


सीएनएन : नौ देशों ने अमेरिका की यात्रा करने पर चेतावनी दी

सीएनएन ने अमेरिका के पड़ोसी देशों और सहयोगी देशों के प्रति यह जांच की है। इस जांच रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया ने अमेरिका की यात्रा की योजना बना रहे अपने लोगों को चेतावनी दी कि ऑस्ट्रेलिया की तुलना में अमेरिका में हुए हिंसक अपराध अधिक आम व अक्सर हैं। अमेरिका के सभी क्षेत्रों में बंदूक हिंसा हो सकती है।

कनाडा और ब्रिटेन ने भी अपने नागरिकों को चेतावनी दी है कि अमेरिका में बड़े पैमाने पर गोलीबारी हो सकती है। ब्रिटेन ने अपने देश के लोगों को रात में सुनसान क्षेत्रों में अकेले न जाने की सलाह दी है।

जबकि जर्मनी ने भी महामारी के दौरान अमेरिका में हथियारों और गोला-बारूद की खरीद में भारी वृद्धि होने की चेतावनी दी। जापान ने अपने लोगों को चेतावनी दी है कि अमेरिका में बंदूक अपराध प्रमुख सुरक्षा चिंताओं में से एक है। जापान ने अमेरिका की यात्रा करने वाले जापानी लोगों को संभावित शूटिंग की घटनाओं से बचने या छिपने के तरीकों पर सलाह दी है।

इसके अलावा इजराइल, फ्रांस, मैक्सिको और न्यूजीलैंड ने भी अमेरिका के प्रति पर्यटन चेतावनी जारी की है। इन सभी देशों ने अमेरिका में अपराध समस्या का उल्लेख किया है।

आईएएनएस
बीजिंग


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment