भारत ने की उत्तर कोरिया के बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपण की निंदा

Last Updated 23 Nov 2022 08:11:06 AM IST

भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की एक आपात बैठक में उत्तर कोरिया की उसके अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपण को लेकर निंदा की है।


भारत ने की उ. कोरिया के बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपण की निंदा

भारत ने परमाणु और मिसाइल प्रौद्योगिकियों के प्रसार पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इसका क्षेत्र की शांति व सुरक्षा पर ‘प्रतिकूल प्रभाव’ पड़ता है।

उत्तर कोरिया ने 17 नवम्बर को एक बार फिर आईसीबीएम का सफल प्रक्षेपण किया था, जो जापान के समुद्र तट से करीब 125 मील दूर गिरी थी। ऐसा कहा जा रहा है कि यह पूरे उत्तरी अमेरिका को निशाना बनाने में सक्षम है।

उत्तर कोरिया पर यूएनएससी की सोमवार को बुलाई आपात बैठक में संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने कहा कि भारत, उत्तर कोरिया द्वारा हाल ही में किए गए अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपण की निंदा करता है।

कंबोज ने कहा कि भारत, उत्तर कोरिया से संबंधित संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रासंगिक प्रस्तावों के पूर्ण कार्यान्वयन का आह्वान करता है। उन्होंने कहा, ‘हम उत्तर कोरिया से संबंधित परमाणु व मिसाइल प्रौद्योगिकियों के प्रसार पर गौर करने की बात को दोहराते हैं।’

कंबोज ने कहा कि भारत उम्मीद करता है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय और सुरक्षा परिषद इस मोच्रे पर एकजुटता दिखाएगा। भारत, कोरियाई प्रायद्वीप में शांति व सुरक्षा की दिशा में परमाणु निरस्त्रीकरण के प्रति अपने समर्थन को दोहराता है।

बैठक में अमेरिका और उसके सहयोगियों ने उत्तर कोरिया के अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) परीक्षण की सोमवार को कड़ी निंदा की और उससे अपने परमाणु एवं मिसाइल कार्यक्रमों को सीमित करने का आह्वान किया।

भाषा
संयुक्त राष्ट्र


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment