टेरर फंडिंग मामले में दाऊद, छोटा शकील के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

Last Updated 06 Nov 2022 09:20:30 AM IST

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शनिवार को भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम, उसके करीबी छोटा शकील और डी-कंपनी के तीन अन्य सदस्यों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है।


दाऊद इब्राहिम कास्कर उर्फ शेख दाऊद हसन

एनआईए की चार्जशीट के मुताबिक, ये सभी आतंकी गतिविधियों के लिए धन की व्यवस्था करने के आरोपी हैं।

एनआईए की ओर से जारी बयान के मुताबिक, आरिफ अबुबकर शेख उर्फ आरिफ भाईजान, शब्बीर अबुबकर शेख उर्फ शब्बीर, मोहम्मद सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट, दाऊद इब्राहिम कास्कर उर्फ शेख दाऊद हसन और शकील शेख उर्फ छोटा शकील के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है, गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए), महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत।

एनआईए ने आरोप पत्र में कहा जांच से पता चला है कि आरोपी व्यक्ति, जो डी-कंपनी के सदस्य हैं, एक आतंकवादी गिरोह और एक संगठित अपराध सिंडिकेट है, इन्होंने विभिन्न प्रकार की गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम देकर गिरोह की आपराधिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने की साजिश रची थी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment