रूस ले रहा ऊर्जा आतंकवाद का सहारा : जेलेंस्की

Last Updated 05 Nov 2022 10:43:49 AM IST

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने रूस पर ऊर्जा आतंकवाद का सहारा लेने का आरोप लगाया है और कहा है कि इससे रूसी सैनिकों को युद्ध के मैदान में कुछ लाभ मिलता है।


यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की

जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन के ऊर्जा नेटवर्क पर रूसी हमलों के बाद 45 लाख लोग बिना बिजली के अंधेरे में रह रहे हैं।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक हाल के हफ्तों में रूस ने यूक्रेन की बिजली सुविधा केंद्रों पर बड़े पैमाने पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए हैं। ये हमले ऐसे समय हुए हैं, जब अधिकारियों ने प्रमुख दक्षिणी शहर खेरसॉन से रूसी सैनिकों के हटने की संभावना व्यक्त की है।

जेलेंस्की के अनुसार पिछले महीने में देश के एक तिहाई बिजली केंद्रों को कथित तौर पर नष्ट कर दिया गया है। इसके कारण यूक्रेनी सरकार लोगों से कम से कम बिजली का उपयोग करने की गुजारिश करनी पड़ी है।

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बृहस्पतिवार को अपने रात के संबोधन में कहा, आज रात, लगभग 45 लाख उपभोक्ताओं को ऊर्जा की खपत से अस्थायी रूप से काट दिया गया है।

वार्ता
कीव


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment