इमरान के पैर में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती

Last Updated 03 Nov 2022 06:08:12 PM IST

गुजरांवाला के अल्लाहवाला चौक पर पीटीआई के स्वागत शिविर के पास पार्टी प्रमुख इमरान खान पर गोलियां चलने के बाद अफरा-तफरी मच गई। मीडिया रिपोर्ट्स में यह जानकारी दी गई है।


इमरान के पैर में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती

जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि गनीमत यह रही कि पूर्व प्रधानमंत्री के पैर में गोली लगी, जिससे उनकी जान बच गई। पुलिस के मुताबिक, खान पर फायरिंग करने वाले संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है।

जियो न्यूज ने बताया कि पीटीआई नेता फैसल जावेद सहित कई अन्य लोग भी घायल हुए हैं।

खान इस्लामाबाद की ओर पीटीआई के मार्च का नेतृत्व कर रहे हैं, जो 29 अक्टूबर को लाहौर के लिबर्टी चौक से शुरू हुआ था। यह इस साल पीटीआई प्रमुख का दूसरा लंबा मार्च है।

खान, अपने समर्थकों के साथ, मार्च के अंत में शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के खिलाफ इस्लामाबाद में धरना दे सकते हैं। पीटीआई ने अभी इस्लामाबाद पहुंचने की तारीख की पुष्टि नहीं की है।

द न्यूज ने बताया कि खान के अनुसार, चुनाव की तारीख की घोषणा होने तक विरोध मार्च जारी रहेगा।

पहले, योजना 4 नवंबर तक इस्लामाबाद पहुंचने की थी। बाद में इसे 8-9 नवंबर तक संशोधित किया गया और फिर 11 नवंबर को संशोधित किया गया। पीटीआई नेता फवाद चौधरी ने तब घोषणा की थी कि पार्टी 'सरकार को थका देने तक' तारीख बदलती रहेगी।

इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) ने पीटीआई को शांति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है, भले ही इस्लामाबाद में सरकार द्वारा पार्टी को धरना और 'जलसा' आयोजित करने के लिए स्थान आवंटित किया गया हो।

यह टिप्पणी पार्टी को इस्लामाबाद में धरने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी नहीं करने के लिए सरकार के खिलाफ पीटीआई की याचिका पर सुनवाई के दौरान आई।

आईएएनएस
गुजरांवाला


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment