पाकिस्तानी रुपये में लगातार गिरावट जारी

Last Updated 29 Oct 2022 11:47:05 AM IST

स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के अनुसार, पाकिस्तानी रुपये में लगातार तीसरे सत्र में गिरावट जारी है, इसकी वजह अमेरिकी डॉलर का कारोबार इंटरबैंक बाजार में 222.47 पीकेआर पर होना बताया जा रहा है।


समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने आधिकारिक आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि शुक्रवार को गिरावट गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के 221.50 रुपये पर बंद होने के बाद आई। सप्ताह के आखिरी वर्किं ग डे पर स्थानीय मुद्रा में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 0.97 रुपये या लगभग 0.44 प्रतिशत की गिरावट आई है।

इस वित्तीय वर्ष की शुरूआत के बाद से रुपये के मूल्य में 16.64 रुपये या 7.52 प्रतिशत की गिरावट आई है।

बाजार विश्लेषकों के अनुसार, कुछ कारकों ने घरेलू स्तर पर बाजार में गड़बड़ी पैदा की, जिसके कारण स्थानीय मुद्रा में गिरावट देखी गई।

हालांकि, एशियन डेवलपमेंट बैंक ने दक्षिण एशियाई देश में हाल ही में आई भयंकर बाढ़ के मद्देनजर पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था और राहत प्रयासों का समर्थन करने के लिए कुछ दिन पहले 1.5 बिलियन डॉलर जारी किए थे।

आईएएनएस
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment