अमेरिका में बच्चों पर मंडरा रहा कोविड 19 का संकट, एक महीने में 3.5 लाख बच्चे हुए संक्रमित
अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स (एएपी) और चिल्ड्रन हॉस्पिटल एसोसिएशन की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में पिछले चार हफ्तों में लगभग 350,000 बच्चों में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि हुई है।
![]() बच्चों में कोविड 19 (फाइल फोटो) |
स्थानीय मीडिया ने सोमवार को रिपोर्ट के हवाले से बताया कि 25 अगस्त को समाप्त सप्ताह के दौरान लगभग 86,600 बच्चे कोविड पॉजिटिव मिले, जो एक सप्ताह पहले की तुलना में 9 प्रतिशत अधिक है।
रिपोर्ट के अनुसार, महामारी की शुरुआत के बाद से लेकर 2020 की शुरुआती दिनों 14.4 मिलियन से अधिक संक्रमित बच्चों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई।
2022 में लगभग 6.6 मिलियन रिपोर्ट किए गए मामले जोड़े गए हैं।
एएपी ने कहा कि नए रूपों से संबंधित बीमारी की गंभीरता के साथ-साथ संभावित लंबे समय के प्रभावों का आकलन करना चाहिए।
एएपी ने कहा, "हमें इस पीढ़ी के बच्चों और युवाओं के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक कल्याण पर लंबे समय तक चलने वाले प्रभावों की पहचान करने और उन्हें संबोधित करने की आवश्यकता है।"
अमेरिका में अब तक कुल 96,091,120 कोविड-19 मामले की पुष्टि हुई है। वहीं 1,069,499 मौतें दर्ज की हैं।
| Tweet![]() |