Ukraine Russia War: रूस का यूक्रेन के रिहायशी इलाके में मिसाइल हमला, 21 लोगों की मौत

Last Updated 02 Jul 2022 10:54:25 AM IST

यूक्रेन के दक्षिणी ओडेसा क्षेत्र में रूसी मिसाइल हमलों में एक बच्चे समेत कम से कम 21 लोग मारे गए हैं। इसकी पुष्टि स्टेट इमरजेंसी सर्विस (डीएसएनएस) ने की।


यूक्रेन के ओडेसा में रूस ने दागी मिसाइल, 21 लोगों की मौत (प्रतिकात्मक फोटो)

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन की डीएसएनएस ने एक बयान में कहा कि शुक्रवार रात रूसी सैनिकों ने सेरहिवका गांव में एक बिल्डिंग को निशाना बनाया। जिसमें 16 लोगों की मौत हो गई।

डीएसएनएस के मुताबिक, हमलों में छह बच्चों समेत 38 लोग घायल भी हुए थे।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन के अधिकारियों ने दावा किया कि काला सागर के ऊपर रूसी युद्धक विमानों से तीन मिसाइलें दागी गईं।

ओडेसा क्षेत्रीय प्रशासन के प्रवक्ता सेरही ब्रैचुक ने कहा कि सोवियत काल की एक्स-22 मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया है।
 

नॉर्वे के पीएम से मिले जेलेंस्की, कीव के समर्थन पर की चर्चा

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की ने नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टोर से मुलाकात की। इस दौरान कीव के समर्थन को लेकर चर्चा की गई। शुक्रवार को वार्ता के दौरान जेलेंस्की ने नॉर्वे के प्रधानमंत्री को रक्षा, राजनीतिक, मानवीय समर्थन और यूक्रेन के लिए 1 अरब यूरो आवंटित करने के फैसले के लिए धन्यवाद दिया।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया, नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टोर ने कहा कि रूस द्वारा किए जा रहे आक्रामण के बीच नॉर्वे यूक्रेन का समर्थन करना जारी रखेगा।

अपनी वार्ता में दोनों नेताओं ने कीव और यूक्रेन के संघर्ष के बाद की रिकवरी के लिए और अधिक रक्षा समर्थन पर भी चर्चा की।

आईएएनएस
कीव


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment