BRICS Summit: ब्रिक्स सदस्य ने चीन में विकास वार्ता के हमारे आमंत्रण को रोका: पाक

Last Updated 27 Jun 2022 03:17:12 PM IST

पाकिस्तान ने सोमवार को किसी देश का नाम लिए बिना दावा किया कि 24 जून को चीन में आयोजित विकास वार्ता के उसके निमंत्रण को एक ब्रिक्स सदस्य ने रोक दिया था।


जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिक्स मीटिंग्स से इतर 'वैश्विक विकास पर उच्च स्तरीय वार्ता' के बारे में मीडिया के सवालों के जवाब में विदेश कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान द्विपक्षीय और बहुपक्षीय सहयोग को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

प्रवक्ता के अनुसार, कई विकासशील और उभरती अर्थव्यवस्थाओं को वैश्विक विकास पर उच्च स्तरीय वार्ता के लिए आमंत्रित किया गया था।

मेजबान देश के रूप में, चीन ब्रिक्स की बैठकों से पहले पाकिस्तान के साथ जुड़ा हुआ था, जहां गैर-सदस्यों को निमंत्रण सहित सभी सदस्यों के साथ परामर्श के बाद निर्णय किए जाते हैं।

जियो न्यूज ने प्रवक्ता के हवाले से कहा, "अफसोस की बात है कि एक सदस्य ने पाकिस्तान को भाग लेने से रोक दिया।"

सूत्रों के मुताबिक, भारत ने पाकिस्तान को ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने से रोक दिया था।

प्रवक्ता ने कहा, "हमें उम्मीद है कि संगठन की भविष्य की भागीदारी समावेशिता के सिद्धांतों पर आधारित होगी, जिसमें विकासशील दुनिया के समग्र हितों को ध्यान में रखा जाएगा और संकीर्ण भू-राजनीतिक विचारों से मुक्त होगा।"

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान विकासशील देशों के हितों को आगे बढ़ाने में चीन की भूमिका को महत्व देता है। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि इस्लामाबाद बीजिंग के साथ वैश्विक शांति, साझा समृद्धि और समावेशी विकास के लिए एक मजबूत समर्थक रहा है।

भाषा
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment