भारत-अमेरिका संबंधों को प्रगाढ़ करने में भारतवंशियों की भूमिका महत्वपूर्ण

Last Updated 27 May 2022 06:11:01 AM IST

विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने कहा कि अमेरिका में मौजूद भारतीय समुदाय ने भारत और अमेरिका के बीच संबंधों को प्रगाढ़ करने में अहम भूमिका निभाई है।


भारत-अमेरिका संबंधों को प्रगाढ़ करने में भारतवंशियों की भूमिका महत्वपूर्ण

मुरलीधरन ने यहां भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए यह बात कही।

उन्होंने कहा कि द्विपक्षीय संबंधों में जीवंत भारतीय-अमेरिकी समुदाय एक मजबूत स्तंभ है।

वह ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत ह्यूस्टन में भारत के महावाणिज्य दूतावास की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘हमार संकल्प है कि समारोहों के दौरान समुदाय से हमारे संबंधों को और गहरा किया जाए।

यह वैश्विक समारोह है और सदियों पुरानी सभ्यता के लोकाचार ,परांपराओं तथा मूल्यों को बरकरार रखते हुए आधुनिक देश के तौर पर अपनी उपलब्धियों का जश्न मनाने का मौका है।’ मुरलीधरन ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीयों को पूरी दुनिया से जोड़ने वाले जीते जागते पुल के समान देखते हैं।’

मंत्री ने अगले 25 वर्षों में भारत के लिए प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को भी साझा किया। वर्ष 2047 में भारत को अंग्रेजों से आजादी मिले सौ वर्ष हो जाएंगे।

भारत सरकार ने इस चरण को ‘अमृतकाल’ कहा है, जहां भारत को अपनी प्रौद्योगिकी, व्यापार, जन स्वास्थ्य के क्षेत्र में बदलाव तथा अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए दृढ़ होना है।

भाषा
ह्यूस्टन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment