रूसी सेना ने यूक्रेन की बड़ी सैन्य इकाई को नष्ट किया

Last Updated 27 May 2022 06:07:56 AM IST

रूसी सेना ने कहा है कि उसने यूक्रेन के पूर्वी इलाके में एक रेलवे स्टेशन पर हमला कर दुश्मन की एक बड़ी सैन्य इकाई और उसके उपकरणों को नष्ट कर दिया है।


मरियुपोल में युद्ध के दौरान क्षतिग्रस्त हुई इमारतों के सामने से गुजरते बच्चे।

रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल इगोर कोनाशेनकोव ने बृहस्पतिवार को कहा, रूसी युद्धक विमानों ने पोक्रोवस्क स्थित रेलवे स्टेशन को तब निशाना बनाया जब क्षेत्र में यूक्रेनी बलों की मदद के लिए पहुंची एक लड़ाकू ब्रिगेड वहां उतर रही थी।

कोनाशेनकोव ने यह भी कहा कि रूसी सेना ने दक्षिणी मायकोलाइव क्षेत्र के निप्रोव्स्के में यूक्रेन के इलेक्ट्रॉनिक खुफिया केंद्र को नष्ट कर दिया जिसमें 11 यूक्रेनी सैनिक और उनकी मदद कर रहे 15 विदेशी विशेषज्ञ मारे गए। उनके दावों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी।

कोनाशेनकोव ने कहा, रूसी वायुसेना ने पिछले 24 घंटे में यूक्रेन के 48 सैन्य ठिकानों पर हमला किया है। इसके साथ ही रूसी तोपखाने ने यूक्रेन के 500 ठिकानों को निशाना बनाया।
 

एपी
मॉस्को


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment