संघीय पुलिस में सुधार संबंधी आदेश पर बाइडेन ने किये हस्ताक्षर
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन संघीय पुलिस में सुधार संबंधी आदेश पर हस्ताक्षर किये हैं।
![]() अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन |
चीन की संवाद समिति शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, मिनेसोटा के मिनीयापोलिस में अफ्रीकी -अमेरिकी व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉएड के पुलिस द्वारा मारे जाने के दो साल पूरे होने पर राष्ट्रपति ने पुलिस में सुधार संबंधी आदेश पर हस्ताक्षर किये हैं।
बाइडेन ने कहा कि यह आदेश पुलिस की जवाबदेही को बढ़ायेगा। इसके तहत एक नये राष्ट्रीय डाटाबेस को तैयार किया जाएगा, जो अनुचित आचरण का रिकॉर्ड रखेगा ताकि कोई भी पुलिस अधिकारी अपने गलत आचरण को छुपा नहीं पाये।
नये आदेश के तहत चोकहॉल्ड, नो नॉक वारंट पर प्रतिबंध लगाने के साथ यूज ऑफ फोर्स नीति को सख्त किया गया है।
गौरतलब है कि पुलिस के हाथों जॉर्ज फ्लाएड के मारे जाने के बाद पूरे अमेरिका में व्यापक स्तर प्रदर्शन हुए थे। हस्ताक्षर समारोह में जॉर्ज और साल 2020 में केटंकी में पुलिस द्वारा नो नॉक वारंट के तहत की गई कार्रवाई के दौरान मारी गई ब्रेओन्ना टेलर के परिजन भी उपस्थित थे।
बाइडेन ने समारोह में कहा कि यहां पर मौजूद अधिकतर लोगों के लिए इस प्रकार की जवाबदेही बहुत दुर्लभ है।
जॉर्ज फ्लॉएड की गर्दन पर नौ मिनट से अधिक समय तक अपना घुटना लगाये रखने वाले पुलिस अधिकारी डेरेक शॉविन को गत साल हत्या के आरोप में सजा दी गई। वह अभी जेल में सजा काट रहा है।
फ्लॉएड की याद में बुधवार की रात में उस जगह पर जुलूस निकाला गया था, जहां उसकी मौत हुई थी। अमेरिका के अन्य शहरों में भी इसकी तरह का जुलूस निकाला गया।
| Tweet![]() |