बाइडन ने कोरोना से निपटने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की
Last Updated 25 May 2022 06:01:13 AM IST
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कोरोना महामारी से ‘सफलतापूर्वक’ निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की और भारत की कामयाबी की तुलना कोरोना वायरस से निपटने में चीन की ‘विफलता’ से की।
![]() बाइडन ने कोरोना से निपटने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की |
एक वरिष्ठ भारतीय अधिकारी ने यह बात कही।
अधिकारी ने बताया, क्वाड सम्मेलन के एक सत्र में बाइडन ने कहा कि मोदी की सफलता ने दुनिया को दिखा दिया है कि लोकतंत्र क्या कर सकते हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, इसने इस मिथक को भी झुठला दिया गया है कि चीन और रूस जैसे ‘निरंकुश देश’ तेजी से बदलती दुनिया को बेहतर तरीके से संभाल सकते हैं क्योंकि उनका नेतृत्व लंबी लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के बिना फैसले ले सकता है और उन्हें लागू कर सकता है।
बाइडन ने कोरोना महामारी से लोकतांत्रिक तरीके से सफलतापूर्वक निपटने के लिए मोदी की तारीफ की।
| Tweet![]() |