मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई पीएम अल्बानीस के साथ ‘सार्थक’ चर्चा की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्वाड शिखर सम्मेलन से इतर ऑस्ट्रेलिया के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीस के साथ मंगलवार को ‘सार्थक’ चर्चा की।
![]() मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई पीएम अल्बानीस के साथ ‘सार्थक’ चर्चा की |
दोनों नेताओं ने बहुआयामी द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा की तथा इसे और प्रगाढ़ करने की इच्छा की पुन: पुष्टि की।
मोदी और अल्बानीस क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने जापान आए हैं। इससे पहले दोनों नेताओं ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ क्वाड शिखर बैठक में हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्वीट में कहा गया है, ऑस्ट्रेलिया के साथ मित्रता को आगे बढ़ाते हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री अल्बानीस के बीच टोक्यो में सार्थक चर्चा हुई।
इसमें कहा गया है कि बातचीत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विविधि क्षेत्रों में विकासात्मक सहयोग को गहरा बनाने पर केंद्रित रही। प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव में जीत पर अल्बानीस को बधाई दी।
विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, दोनों नेताओं ने कारोबार, निवेश, रक्षा विनिर्माण, हरित हाइड्रोजन सहित नवीकरणीय ऊर्जा, शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, कृषि अनुसंधान, खेल, दोनों देशों की जनता के स्तर पर संबंध सहित समग्र सामरिक गठजोड़ के तहत बहु आयामी सहयोग की समीक्षा की। इसमें कहा गया है कि दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने द्विपक्षीय संबंधो को सकारात्मक गति प्रदान करना जारी रखने पर सहमति व्यक्त की। प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री को जल्द ही किसी तारीख पर भारत आने का न्योता दिया।
| Tweet![]() |