बाइडन ने जापान के यूएनएससी का स्थाई सदस्य बनने का किया समर्थन
Last Updated 24 May 2022 05:02:49 AM IST
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिंदा ने सोमवार को कहा कि अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में स्थायी सदस्य बनने पर जापान के हितों को समर्थन देने का आश्वासन दिया है।
![]() अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन |
द्विपक्षीय वार्ता के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में किशिंदा ने कहा कि मैंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार और मजबूत करने की आवश्यकता व्यक्त की।
सुरक्षा परिषद में विश्व समुदाय के लिए शांति एवं सुरक्षा की जिम्मेदारी ली जिसे राष्ट्रपति बाइडेन का समर्थन प्राप्त है।
राष्ट्रपति ने कहा कि जापान के सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्य बनने पर उसका समर्थन करेगा।
बाइडेन ने कहा मैं जापानी रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री किशिदा के दृढ़ संकल्प की सराहना करता हूं।
| Tweet![]() |