श्रीलंका में विपक्ष ने एकता सरकार का प्रस्ताव ठुकराया

Last Updated 05 Apr 2022 05:52:55 AM IST

श्रीलंका की विपक्षी पार्टियों ने राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे की प्रस्तावित एकता सरकार में शामिल होने के न्योते को ‘ढकोसला’ करार देते हुए सोमवार को अस्वीकार कर दिया।


श्रीलंका में विपक्ष ने एकता सरकार का प्रस्ताव ठुकराया

गोटाबाया ने देश की खराब हुई अर्थव्यवस्था को संभालने में राजपक्षे परिवार की सरकार के असफल होने के खिलाफ हो रहे राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन के बीच सोमवार को अपने भाई और वित्तमंत्री बासिल राजपक्षे को उनके पद से बर्खास्त कर विपक्ष को एकता सरकार में शामिल होने का न्योता दिया था।

सरकार द्वारा लागू आपातकाल और कर्फ्यू का उल्लंघन कर हजारों लोगों द्वारा पूरे देश में प्रदर्शन किए जाने के बाद रविवार रात को देश के सभी 26 मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी यूनाइटेड पीपुल्स फोर्स या समागी जन बलावेग्या ने तत्काल राष्ट्रपति के एकता सरकार के प्रस्ताव को खारिज कर दिया और इन इस्तीफों को ‘ढकोसला’ करार दिया।

पार्टी नेता सजीत प्रेमदासा ने कहा, वह ऐसा राजनीतिक मॉडल चाहते हैं जो काम करे। उन्होंने कहा, हम इस्तीफा चाहते हैं और इसके बाद ऐसा राजनीतिक मॉडल चाहते हैं जो काम करे।

भाषा
कोलंबो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment