इमरान खान ने बतौर कार्यवाहक पीएम पूर्व सीजेपी गुलजार अहमद का नाम प्रस्तावित

Last Updated 04 Apr 2022 07:38:45 PM IST

पूर्व सूचना और कानून मंत्री फवाद चौधरी ने सोमवार को कहा कि पीटीआई की कोर कमेटी ने पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में पूर्व मुख्य न्यायाधीश गुलजार अहमद का नाम प्रस्तावित किया है। गुलजार 1 फरवरी, 2022 को सेवा निवृत्त हुए थे।


पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में पूर्व मुख्य न्यायाधीश गुलजार अहमद का नाम प्रस्तावित

पूर्व मुख्य न्यायाधीश गुलजार अहमद के नाम का प्रस्ताव राष्ट्रपति आरिफ अल्वी द्वारा प्रधानमंत्री इमरान खान और नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ को पत्र लिखकर कार्यवाहक प्रधानमंत्री की नियुक्ति के लिए सुझाव मांगे जाने के बाद आया।

यदि दो राजनेता तीन दिनों के भीतर एक नाम पर आम सहमति तक नहीं पहुंच पाते हैं, तब उनमें से प्रत्येक कार्यवाहक प्रधानमंत्री की नियुक्ति के लिए जिम्मेदार संसदीय समिति को दो नाम भेजेगा।

नेशनल असेंबली और सीनेट के सदस्यों वाली आठ सदस्यीय संसदीय समिति का गठन एनए स्पीकर करेंगे, जिसमें सरकार और विपक्ष का बराबर प्रतिनिधित्व रहेगा।

राष्ट्रपति सचिवालय ने रविवार को मध्यरात्रि के बाद जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान प्रधानमंत्री पद से हटाए जाने के बावजूद कार्यवाहक प्रधानमंत्री की नियुक्ति तक प्रधानमंत्री पद पर बने रहेंगे।

विज्ञप्ति में कहा गया है, "इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ पाकिस्तान के संविधान के अनुच्छेद 224 ए (4) के तहत कार्यवाहक प्रधानमंत्री की नियुक्ति तक इमरान खान प्रधानमंत्री के रूप में बने रहेंगे।"

नेशनल असेंबली के भंग होने के बाद रविवार को खान को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में बने रहने के लिए अधिसूचित किया गया था।

आईएएनएस
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment