यूक्रेन के ऊपर ‘नो फ्लाई जोन’ का समर्थन नहीं करेगा जर्मनी

Last Updated 24 Mar 2022 05:32:53 AM IST

जर्मन चांसलर ओल्फ स्कोल्ज ने दोहराया है कि उनका देश यूक्रेन के ऊपर ‘नो फ्लाई जोन’ (उड़ान वर्जित क्षेत्र) का समर्थन नहीं करेगा और न ही रूस द्वारा शुरू किए गए युद्ध में हस्तक्षेप करने के लिए अपने सैनिकों को भेजेगा।


यूक्रेन के ऊपर ‘नो फ्लाई जोन’ का समर्थन नहीं करेगा जर्मनी

स्कोल्ज ने जर्मन सांसदों को बुधवार को कहा, ‘‘नाटो युद्ध में साझेदार नहीं बनेगा। इस बारे में हम अपने यूरोपीय साझेदारों और अमेरिका के साथ सहमत हैं।’’

इसके बावजूद जर्मन नेता ने कहा कि यूक्रेन मदद के लिए जर्मनी पर भरोसा कर सकता है।

उन्होंने इस संदर्भ में यूक्रेन को मुहैया कराई जा रही वित्तीय और सैन्य मदद, रूस पर सख्त पाबंदी लगाने और हजारों की संख्या में यूक्रेनी शरणार्थियों को शरण देने का हवाला दिया।

स्कोल्ज ने कहा कि जर्मनी रूसी तेल, कोयला और गैस  का बहिष्कार करने का समर्थन नहीं करेगा, लेकिन वह नवीकरणीय ऊर्जा का उत्पादन बढ़ाकर रूसी आयता पर निर्भरता को कम करेगा।

एपी
बर्लिन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment