जापान सागर के ऊपर से गायब हुआ जापानी लड़ाकू विमान

Last Updated 02 Feb 2022 02:26:22 AM IST

जापान वायु आत्मरक्षा बल (जेएएसडीएफ) का एफ15 लड़ाकू विमान सोमवार को जापान सागर के ऊपर प्रशिक्षण के दौरान लापता हो गया।


जापान सागर के ऊपर से गायब हुआ जापानी लड़ाकू विमान

ये जानकारी जेएएसडीएफ ने दी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने जेएएसडीएफ के हवाले से बताया कि इशिकावा के मध्य जापानी प्रान्त में कोमात्सु एयर बेस से उड़ान भरने के बाद जेट ने रडार से संपर्क खो दिया।

रक्षा मंत्रालय के एक सूत्र के अनुसार, लड़ाकू सोमवार शाम को लापता हो गया, जब वह बेस के पश्चिम-उत्तर-पश्चिम में लगभग 5 किमी की दूरी पर जापान सागर में सवार दो लोगों के दल के साथ प्रशिक्षण ले रहा था।

इशिकावा प्रान्त में कानाजावा तटरक्षक कार्यालय ने कहा कि एक फोन आया था कि हवाई अड्डे के पास कागा के तट पर चमक की सूचना मिली थी।

जेएएसडीएफ ने कहा कि उसे उस क्षेत्र में कुछ तैरती हुई वस्तुएं मिलीं जहां खोज और बचाव अभियान के दौरान विमान रडार से बाहर हो गया था।



बचाव दल ने पाया है कि जापान के सागर पर लड़ाकू विमान में लापता लोग क्या हैं, लेकिन रक्षा मंत्रालय के अनुसार, इस बिंदु पर कितने लोग मिले और उनकी स्थिति की पुष्टि नहीं की जा सकती है।

जेएएसडीएफ के अनुसार, लापता लड़ाकू एक स्क्वाड्रन का था जो सामरिक उड़ान प्रशिक्षण में दुश्मन के विमान के रूप में कार्य करता है।

आईएएनएस
टोक्यो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment