यूक्रेन संकट : अमेरिका ने जर्मनी को अविश्वसनीय भागीदार के तौर पर देखा

Last Updated 30 Jan 2022 06:05:46 AM IST

अमेरिका जर्मनी को रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर उसके मौन रहने पर उसे एक अविश्वसनीय भागीदार के तौर पर देख रहा है।


यूक्रेन संकट : अमेरिका ने जर्मनी को अविश्वसनीय भागीदार के तौर पर देखा

जर्मनी में अमेरिकी राजदूत एमिली हैबर ने इस पर वहां के विदेश मंत्रालय को एक पत्र भेजा है। मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आ रही हैं। स्पीगल इंटरनेशनल के अनुसार सुश्री हैबर ने कहा कि न केवल अमेरिकी मीडिया, बल्कि कांग्रेस ने भी जर्मनी को रूस के खिलाफ प्रतिबंधों के लिए मौन रहने पर आश्चर्य व्यक्त किया।

अमेरिकी राजदूत ने कहा कि यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति रोकने के जर्मन के निर्णय को भी अमेरिका ने निराश करने वाला फैसला करार दिया है। सुश्री हैबर ने पत्र की शुरुआत में लिखा ‘बर्लिन, हमारी एक समस्या है’ असल में बात यह है कि जर्मनी का रुख रूस से सस्ती गैस खरीदने की इच्छा के तौर पर देखा जा रहा है।

पिछले कुछ महीनों में पश्चिम देशों और यूक्रेन ने रूस पर हमला की कथित तैयारी के लिए यूक्रेन की सीमा के पास सैनिकों को इकट्ठा करने का आरोप लगाया है। रूस ने बार-बार कहा है कि उसका यूक्रेन पर हमला करने का कोई इरादा नहीं है, जबकि इस बात पर जोर दिया गया है कि उसके पास अपने क्षेत्र में सेना को स्थानांतरित करने का पूरा अधिकार है।

जर्मनी ने रूसी राजनयिक को निकाला

जर्मनी की सरकार ने रूस के एक राजनयिक को निष्कासित कर दिया है। इस राजनयिक के देश में जासूसी के एक मामले से जुड़े होने का पता चला है, जिसके बाद यह कार्रवाई की गयी। जर्मनी पत्रिका ‘डेर स्पीगल’ ने यह जानकारी दी। सूत्रों के हवाले से बताया है कि इस व्यक्ति को राजनयिक के तौर पर मान्यता दी गयी थी लेकिन वह रूस की एसवीआर विदेशी खुफिया एजेंसी का एजेंट था।

वार्ता/स्पूतनिक/एपी
वाशिंगटन/बर्लिन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment