तालिबान को अंतरराष्ट्रीय समुदाय की उम्मीदों पर खरा उतरना होगा : चीन
Last Updated 20 Jan 2022 05:29:56 AM IST
चीन ने अफगानिस्तान में तालिबान के अंतरिम शासन से कहा है कि उसे वैश्विक मान्यता के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय की उम्मीदों पर खरा उतरना होगा।
![]() तालिबान को अंतरराष्ट्रीय समुदाय की उम्मीदों पर खरा उतरना होगा : चीन |
तालिबान ने वैश्विक समुदाय की मान्यता के पाने के लिए चीन से सहायता करने की अपील की थी।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लीजियान ने मंगलवार को मीडिया से कहा, ‘हम उम्मीद करते हैं कि अफगानिस्तान अंतरराष्ट्रीयसमुदाय की अपेक्षाओं पर खरा उतरने, मुक्त और समावेशी राजनीतिक माहौल बनाने, नरम और विवेकपूर्ण घरेलू तथा विदेश नीति अपनाने और सभी तरह की आतंकवादी ताकतों से निपटने की दिशा में कदम बढ़ाएगा।’
| Tweet![]() |