ओमिक्रॉन के खतरे के बीच WHO ने सीरम इंस्टीट्यूट की Covovax वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल के लिए दी मंजूरी

Last Updated 18 Dec 2021 12:17:49 PM IST

कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में विश्व को कोवोवैक्स वैक्सीन के रूप में एक और हथियार मिल गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने शुक्रवार को इस वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग को मंजूरी दे दी।



एसआइआइ के सीईओ अदार पूनावाला ने डब्ल्यूएचओ के इस फैसले पर खुशी जताई है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘कोरोना के खिलाफ लड़ाई में यह एक और मील का पत्थर है।’ इस हफ्ते के शुरू में पूनावाला ने कहा था कि वह अगले छह महीने में बच्चों के लिए कोवोवैक्स को लांच करने की योजना बना रहे हैं। परीक्षण में यह वैक्सीन बच्चों के लिए अत्यधिक प्रभावी और सुरक्षित पाई गई है।

डब्ल्यूएचओ ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘कोवोवैक्स के लिए एक आपातकालीन उपयोग सूची (ईयूएल) जारी की है, जिसमें कोरोना के खिलाफ डब्ल्यूएचओ से मान्य टीकों का विस्तार किया गया है। यह वैक्सीन नोवावैक्स के लाइसेंस के तहत सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया द्वारा उत्पादित की गई है।’

डब्ल्यूएचओ ने आगे कहा कि उसके आपातकालीन उपयोग सूची के लिए तकनीकी सलाहकार समूह (टीएजी-ईयूएल) ने कोवोवैक्स को उसके सभी मानकों पर सही पाया है, जिसका वैश्विक रूप से उपयोग किया जा सकता है। भारत में अभी कोवोवैक्स को इमरजेंसी उपयोग की स्वीकृति नहीं मिली है। भारत के दवा महानियंत्रक (डीसीजीआइ) के यहां कंपनी ने इसके लिए आवेदन किया है।

डब्ल्यूएचओ ने कहा कि अभी तक 41 देशों में दस फीसद से भी कम कोरोना वैक्सीन दी गई है, जबकि 98 देशों में अभी तक 40 प्रतिशत वैक्सीन भी नहीं दी जा सकी है। कोवावैक्स संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी से आपातकालीन उपयोग की मंजूरी प्राप्त करने वाला नौवां टीका है।

एपी
जिनेवा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment