बाइडन का छह बवंडर प्रभावित राज्यों को सहायता का वादा

Last Updated 13 Dec 2021 03:23:42 AM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने बवंडर से प्रभावित छह राज्यों को संघीय सहायता देने का वादा किया है, जहां बवंडर से अभी तक 80 लोगों की मौत हो चुकी है।


बाइडन का छह बवंडर प्रभावित राज्यों को सहायता का वादा

मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है हालांकि मरने वालों की वालों की संख्या 80 से ज्यादा हो सकती है क्योंकि काफी लोगों के हताहत होने की आशंका है। राहत और बचाव कार्य जारी है।

अभी तक छह राज्यों अरकांसस, इलिनोइस, केंटकी, मिसौरी, मिसीसिपि  और टेनेसी में 30 से अधिक बवंडर आने के बाद शनिवार रात तक कम से कम 84 लोगों के मरने की संभावना जतायी गयी है।

सीएनएन सामाचार के अनुसार इस बवंडर में कम से कम 84 लोगों की मौत हुई है, जिसमें से अकेले केंटकी में 70 लोगों ने जान गंवाई है।  

गवर्नर एंडी बेशियर ने कहा कि यहां मरने वालों की संख्या अभी 70 है लेकिन दिन ढलते-ढलते यह 100 के पार हो सकती है। उन्होंने कहा, ‘मैंने अपने जीवन में इस तरह की तबाही कभी नहीं देखी है और इस बवंडर को शब्दों में बयां करना काफी मुश्किल है।’

वहीं इस दौरान अरकांसस में दो और लोगों की मौत होने की खबर सामने आयी है और टेनेसी में चार, इलिनोइस में छह तथा मिसौरी में दो लोगों की मौत हुई है।

एडवर्डसविले अग्निशमन विभाग के अनुसार इलिनोइस में अमेजन गोदाम ढहने से छह लोगों की मौत हो गयी है तथा 45 लोगों को बचा लिया गया। बाइडेन ने कहा कि सभी बवंडर प्रभावित प्रांतों के गवर्नरों को बुलाकर बात की गयी है साथ ही अल्पसंख्यक नेता मिच मैककोनेल के साथ भी हालात पर चर्चा की गयी है।

उन्होंने कहा कि सभी गवर्नरों को यहां कहा गया है कि संघीय सरकार हर संभव मदद करने के लिये तैयार है। राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि केंटकी के गवर्नर बेशियर के अनुरोध पर वहां आपातकाल का घोषणा की गयी है। अभी केंटकी के लिये मदद में तेजी लाने पर काम किया जाएगा।

वार्ता
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment