महामारी का प्रारूप बदल सकता है ओमीक्रोन : WHO

Last Updated 10 Dec 2021 05:35:07 AM IST

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख ने कहा कि ओमीक्रोन वेरिएंट की कुछ विशेषताएं, इसके वैश्विक प्रसार और बड़ी संख्या में म्यूटेंट की क्षमता के कारण यह कोरोना के प्रारूप को बदल सकता है।


महामारी का प्रारूप बदल सकता है ओमीक्रोन

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ओमीक्रोन वेरिएंट अब 57 देशों में मौजूद है, डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ट्रेडोस एडनॉम घेबियस ने एक प्रेस ब्रीफिंग में चेतावनी दी कि यह पिछले वेरिएंट की तुलना में अधिक तेजी से फैल सकता है।

उन्होंने कहा कि अब हम संचरण (दरों) में तेजी से वृद्धि की एक सुसंगत तस्वीर देखना शुरू कर रहे हैं, हालांकि अभी के लिए अन्य वेरिएंट के सापेक्ष वृद्धि की सटीक दर को निर्धारित करना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के उभरते आंकड़े बताते हैं कि ओमीक्रॉन के साथ फिर से संक्रमण का खतरा बढ़ गया है, लेकिन मजबूत निष्कर्ष निकालने के लिए अधिक डेटा की आवश्यकता है।

डब्ल्यूएचओ विशेषज्ञों ने कहा है कि हालांकि कुछ सबूत यह सुझाव दे सकते हैं कि ओमीक्रॉन पहले के डेल्टा वेरिएंट की तुलना में हल्के लक्षणों का कारण बनता है, अभी कोई अंतिम निष्कर्ष निकालने के लिए ये शुरुआती दिन हैं।

डब्ल्यूएचओ के स्वास्थ्य आपात स्थिति कार्यक्रम के कार्यकारी निदेशक माइक रयान के अनुसार, हालांकि वायरस की विकासवादी प्रकृति इसे और अधिक संक्रमणीय बनाती है क्योंकि यह खुद को बदलता है। जैसा कि नवीनतम कोविड 19 वेरिएंट के अध्ययन विकसित हो रहे हैं, डब्ल्यूएचओ का कहना है कि वैश्विक महामारी विज्ञान के आंकड़ों के आने, विश्लेषण करने और फिर कोई ठोस निष्कर्ष निकालने के लिए इसे अभी भी दिनों या हफ्तों की आवश्यकता है।

डब्ल्यूएचओ की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन के अनुसार, यह कहना अभी भी जल्दबाजी होगी कि ओमीक्रोन टीके की प्रभावशीलता में उल्लेखनीय कमी ला सकता है।

डब्ल्यूएचओ ने सभी देशों से निगरानी, परीक्षण और अनुक्रमण बढ़ाने और अद्यतन ऑनलाइन केस रिपोटिर्ंग फॉर्म का उपयोग करके डब्ल्यूएचओ क्लीनिकल डेटा प्लेटफॉर्म पर अधिक डेटा जमा करने का आह्वान किया है। पाक में ओमीक्रोन का पहला केस : इस्लामाबाद (वार्ता)।

पाकिस्तान में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन का पहला मामला सामने आया। सिंध के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है। प्रांतीय स्वास्थ्य विभाग की प्रवक्ता मेहर खुर्शीद ने कहा, कराची की एक महिला ओमीक्रोन से संक्रमित पाई गई है।

उन्होंने कहा, महिला को इलाज के लिए आगा खान यूनिवर्सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। संक्रमित महिला ने कोराना का टीका नहीं लगवाया है और उसका हाल में यात्रा का कोई इतिहास भी नहीं है।

आईएएनएस
जेनेवा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment