अफगानिस्तान में पूर्व सैनिकों ने की सरकार से पेंशन की मांग

Last Updated 29 Nov 2021 02:13:39 AM IST

अफगानिस्तान में बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त कर्मचारियों और पूर्व सैनिकों ने तालिबान की सरकार से उनके बकाया पेंशन का भुगतान करने की मांग की है।


अफगानिस्तान में पूर्व सैनिकों ने की सरकार से पेंशन की मांग

टोलो न्यूज ने एक सेवानिवृत्त कर्मचारी निसार अहमद के हवाले से कहा, ‘हम अपने अधिकारों की मांग करते हैं। मेरे परिवार को मेरे समर्थन की जरूरत है और मैं उनकी मदद नहीं कर सकता। जब हम विभाग में जाते हैं, तो वे भुगतान में देरी करते हैं।’

एक अन्य कर्मचारी गुल खान ने कहा, ‘वे कहते हैं कि बैंक में पैसे नहीं है और व्यवस्था बिगड़ गयी है। सभी सेवानिवृत्त कर्मचारी यहां हैं, लेकिन वे हमें भुगतान नहीं करते हैं। हमारे पास रोटी खरीदने के लिए भी पैसे नहीं हैं।’

विभाग के सामने विरोध-प्रदर्शन में महिला सेवानिवृत्त कर्मचारी भी मौजूद रहीं। एक सेवानिवृत्त कर्मचारी लैलुमा ने कहा, ‘मैंने पिछले छह महीनों से अपने किराये का भुगतान नहीं किया है। इस सर्दी में हमें बहुत परेशानी उठानी पड़ रही है।’

सरकारी पेंशन विभाग एवं सेवानिवृत्ति निदेशालय ने कहा कि सरकार सेवानिवृत्त कर्मचारियों के बकाये का भुगतान करने की योजना पर काम कर रही है।

विभाग के प्रमुख मोहम्मद याया तरीन ने बताया कि सिविल और सैन्य सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए लगभग 9.2 अरब अफगानी का भुगतान किया गया है, लेकिन लगभग 30,000 सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अभी तक भुगतान नहीं किया गया है।

वार्ता
काबुल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment