अखुंद ने तोड़ी चुप्पी, गनी पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

Last Updated 29 Nov 2021 02:08:00 AM IST

अफगानिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद ने सोशल मीडिया पर हो रही आलोचनाओं के बीच चुप्पी तोड़ी और तालिबान शासन में प्रधानमंत्री नियुक्त किए जाने के बाद पहली बार बयान जारी किया है।


अफगानिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद

अफगानिस्तान के राष्ट्रीय रेडियो और न्यूज चैनल पर शनिवार शाम को हसन अखुंद का ऑडियो संदेश प्रसारित किया गया, जिसमें उन्होंने अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी पर भ्रष्टाचार तथा राशि गबन करने का आरोप लगाया।

खामा न्यूज पर प्रसारित संदेश में अखुंद ने कहा, गनी ने राष्ट्रपति भवन में एक बैंक स्थापित कर रखा था। उन्होंने कहा, तालिबान सैनिकों ने राष्ट्रपति भवन से गनी तथा उनकी टीम के भागने के बाद काफी मात्रा में रुपये बरामद किये थे।

आम माफी के मुद्दे पर उन्होंने कहा, तालिबान किसी भी नागरिक तथा पूर्ववर्ती शासन के सैन्य अधिकारियों तथा सामान्य अधिकारियों को भी आम माफी प्रदान करेगा। सिर्फ उन्हीं लोगों को सजा दी जाएगी, जिन्होंने अपराध किया है।

अफगानिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री ने महिलाओं के अधिकार के मुद्दे पर कहा, तालिबान महिला इस्लामिक कानून के मुताबिक महिलाओं के सम्मान के लिए प्रतिबद्ध है और इन्हें पूर्व प्रशासन से बेहतर सुविधा दी जाएगी, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि पहले के तालिबानी शासन की तुलना में इस बार महिलाओं को किस तरह से अफगानिस्तान में आजादी और अधिकार दिए जाएंगे।

देश में गरीबी के मुद्दे पर उन्होंने कहा, तालिबान ने इस मुद्दे पर कोई वादा नहीं किया है। लोगों को इसके लिए खुदा से दुआ करनी चाहिए। उधर, टोलो न्यूज चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक अखुंद ने कहा, इस्लामिक अमीरात सभी देशों के साथ अच्छा संबंध चाहता है। उनके साथ आर्थिक संबंध स्थापित करना चाहता है।

इस्लामिक अमीरात किसी भी देश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करेगा।

वार्ता
काबुल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment