फरवरी 2019 में एफ-16 गिराने का भारत का दावा आधारहीन : पाक

Last Updated 24 Nov 2021 05:25:31 AM IST

पाकिस्तान ने मंगलवार को भारत के इस रुख को ’निराधार’ बताते हुए खारिज कर दिया कि फरवरी 2019 में हवाई झड़प के दौरान एक भारतीय पायलट ने एक पाकिस्तानी एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था।


विंग कमांडर (अब ग्रुप कैप्टन) अभिनंदन वर्धमान

विंग कमांडर (अब ग्रुप कैप्टन) अभिनंदन वर्धमान ने अपने मिग-21 बाइसन लड़ाकू विमान के गिरने से पहले 27 फरवरी 2019 को पाकिस्तान के एक एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था।

पाकिस्तानी सेना ने उन्हें पकड़ लिया था और बाद में एक मार्च की रात में उन्हें रिहा किया गया था। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को उन्हें उनके अदम्य शौर्य और साहस के लिए वीर चक्र से सम्मानित किया।

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा, पाकिस्तान ‘पूरी तरह से निराधार’ भारतीय दावों को स्पष्टतया खारिज करता है कि एक भारतीय पायलट द्वारा एक पाकिस्तानी एफ-16 विमान को मार गिराया गया था।

बयान में दावा किया गया है कि पाकिस्तानी एफ-16 विमान का जायजा लेने के बाद अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों और अमेरिकी अधिकारियों ने पहले ही पुष्टि की है कि उस दिन कोई पाकिस्तानी एफ-16 नहीं मार गिराया गया था।

भाषा
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment