बाइडन को रोकने के प्रयास में ट्रंप ने मत प्रमाणन पर साधा निशाना

Last Updated 20 Nov 2020 04:30:25 AM IST

अदालत में मामला कहीं जाता नहीं देख अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जो बाइडन के निर्वाचन को पलटने के प्रयास के तहत अब मतों को प्रमाणित करने वाले चुनाव बोडरें पर अपना ध्यान केंद्रित करना शुरू कर दिया है।


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

ट्रंप और उनके सहयोगी मतगणना को लेकर अनिश्चित संदेह को खत्म नही होने देना चाहते।

यह जंग उन राज्यों पर केंद्रित है जो परिणाम के लिहाज से महत्वपूर्ण थे और जिन्होंने बाइडन की जीत पर मुहर लगाई।

मिशिगन में दो रिपब्लिकन निर्वाचन अधिकारियों ने राज्य की सबसे बड़ी काउंटी में शुरू में गड़बड़ी के कोई साक्ष्य नहीं मिलने के बावजूद नतीजों को प्रमाणित करने से इनकार कर दिया, बाद में अपने कदम पीछे खींचते हुए प्रमाणन की कार्रवाई पूरी की और बुधवार को एक बार फिर अपना रुख बदलते हुए कहा कि ‘‘वे प्रमाणन के खिलाफ हैं।’’

एरिजोना में, एक ग्रामीण काउंटी में अधिकारी मतों के मिलान में रुकावट डाल रहे हैं।

इसके बावजूद मिशिगन के वायने काउंटी में मंगलवार और बुधवार को जो हुआ वह इस बात का संकेत है कि तीन नवंबर को हुए चुनावों की पुष्टि की प्रक्रिया में काम कर रहे राष्ट्र की राह में अड़चने खड़ी की जा सकती हैं।

केंटकी विविद्याल में लॉ के प्रोफेसर जोशुआ डगलस ने कहा, ‘‘यह लोकतंत्र का अंत होगा जैसा कि हम जानते हैं।’’

एपी
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment