अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद पहले संबोधन में बोले बाइडेन, काम से जीतेंगे दुनिया
अमेरिका में राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने वाले डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने कहा कि एक वैश्विक नेता के तौर पर अमेरिका की पहचान उसकी ताकत के रूप में नहीं, बल्कि उसके कार्यों से होनी चाहिए।
![]() वाशिंगटन : चुनाव जीतने के बाद उपराष्ट्रपति पद की विजेता कमला हैरिस के साथ राष्ट्रपति पद के विजेता जो बाइडेन। |
बाइडेन ने चुनाव परिणाम आने के बाद शनिवार को डेलावेयर के विल¨मग्टन में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए यह बात कही।
बाइडेन ने कहा, आज रात पूरी दुनिया अमेरिका की ओर देख रही है। मैं मानता हूं कि अमेरिका पूरी दुनिया के लिए प्रकाश का एक स्तंभ है। हम सभी लोगों का नेतृत्व करेंगे, लेकिन ताकत के बल पर नहीं, बल्कि अपने कार्यों से प्रस्तुत किए गए उदाहरणों के बल पर। उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रपति के रूप में अमेरिका के लोगों का आत्मविास दोबारा लौटाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा, मैं चाहता हूं कि राष्ट्रपति कार्यालय अमेरिका की आत्मा को पुन:स्थापित करने का काम करे।
इस देश की रीढ़ माने जाने वाले मध्यम वर्ग को मजबूत करना और दुनियाभर में अमेरिका के सम्मान को लौटाना हमारा लक्ष्य होगा। बाइडेन कहा, मैं जीत के बाद अमेरिका के प्रांतों को लाल अथवा नीले रंग के रूप में नहीं देखूंगा। मैं सभी प्रांतों को केवल संयुक्त राज्य अमेरिका के नजरिए से ही देखूंगा। मैं दिल से प्रयास करूंगा कि आप सबका विास जीत सकूं। दरअसल, अमेरिकी चुनाव में रिपब्लिकन प्रभाव वाले प्रांतों को लाल रंग और डेमोक्रेट समर्थक प्रांतों को नीले रंग में दिखाया गया था।
डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता ने अपनी जीत के लिए अफ्रीकी अमेरिकी मूल के मतदाताओं का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इन लोगों के कारण ही शुरुआती मुकाबलों में पिछड़ने के बावजूद उन्हें बढ़त मिली। अमेरिका पिछले तीन महीनों से रंगभेद (ब्लैक लिव्स मैटर) की आग में जल रहा था। उन्होंने ट्रंप समर्थकों से कड़वाहट भूलने की अपील की।
कोरोना से लड़ाई शीर्ष प्राथमिकता
बाइडेन ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने का संकल्प लेते हुए कहा, मेरा पहला कार्य कोरोना वायरस महामारी को रोकना होगा। मैं सोमवार को एक समिति के गठन की घोषणा करूंगा। इसमें शीर्ष स्तर के वैज्ञानिक और विशेषज्ञ शामिल होंगे। उनके द्वारा तैयार की जाने वाली योजना को देश में जनवरी 2021 से लागू किया जाएगा।
| Tweet![]() |