बेरूत पोर्ट पर महीनेभर बाद फिर लगी भीषण आग
Last Updated 10 Sep 2020 06:31:51 PM IST
लेबनान के बेरूत बंदरगाह में गुरुवार को भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। इससे लगभग एक माह पहले बंदरगाह और इसके आस-पास का क्षेत्र जोरदार धमाके से दहल गया था।
![]() |
अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग की वजह से आसमान में काला धुंआ छा गया।
यहां 4 अगस्त को हुए विस्फोट में 191 लोगों की मौत हो गई थी और सैकड़ों लोग घायल हो गए थे। दरअसल बंदरगाह के वेयरहाउस में करीब सात साल से 2750 टन अमोनियम नाइट्रेट रखा हुआ था, जिसमें धमाका हो गया था।
Lebanon: A fire at Beirut port sends up a large column of black smoke into the sky, a little more than a month since a massive blast devastated the port facilities and surrounding area. https://t.co/8QylNtXcN7 pic.twitter.com/YOE3vjHC9A
— ANI (@ANI) September 10, 2020
| Tweet![]() |