स्वीडन में दक्षिणपंथियों ने कुरान में लगाई आग, दंगा भड़का

Last Updated 31 Aug 2020 12:53:55 AM IST

स्वीडन में दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं ने दक्षिणी शहर मालमो में पवित्र कुरान को आग के हवाले कर दिया।


स्वीडन में दक्षिणपंथियों ने कुरान में लगाई आग, दंगा भड़का

इस घटना के विरोध में 300 लोग एकत्र हुए जिसके बाद दंगा भड़क गया।

पुलिस ने शनिवार बताया कि दंगाइयों ने शुक्रवार को आगजनी की और पुलिस तथा राहत सेवा दल को निशाना बनाया जिसमें कई पुलिस अधिकारी मामूली रूप से घायल हो गए। दंगे के आरोप में करीब 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

टीटी समाचार एजेंसी की खबरों के अनुसार शुक्रवार दोपहर कुरान जलाए जाने की घटना के बाद  हिंसा भड़क उठी। खबरों में कहा गया कि दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं ने कुरान जलाने की घटना को अंजाम दिया और और इसका वीडियो बनाकर ऑनलाइन पोस्ट कर दिया।

बाद में, इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। ‘यूनाइटेड नेशंस अलायंस ऑफ सिविलाइजेशंस’ के अध्यक्ष के प्रवक्ता ने बताया कि संगठन प्रमुख ने दक्षिणपंथी चरमपंथियों द्वारा कुरान जलाए जाने की घटना की निंदा की है और इस कृत्य को पूरी तरह अस्वीकार्य बताया है। इस बीच, उन्होंने लोगों से ¨हसा समाप्त करने की अपील की।

एपी
स्टॉकहोम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment