दाऊद की मौजूदगी पर पलटा पाकिस्तान
Last Updated 24 Aug 2020 01:21:48 AM IST
पाकिस्तान ने कराची में अंडर्वल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की मौजूदगी की बात से एक बार फिर पलटी मारते हुए कहा है कि दाऊद पाकिस्तान में मौजूद नहीं है।
![]() अंडर्वल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम |
पाकिस्तान ने अपनी अधिसूचना में कहा, संयुक्त राष्ट्र के चार्टर के चैप्टर सात के तहत सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 2368 (2018) को अपनाया गया है, जिसमें 18 अगस्त, 2020 तक, आईएसआईएल और अल-कायदा प्रतिबंध समिति ने अपनी कुछ प्रविष्टियों को मंजूरी दे दी है, जिसमें संपत्ति जब्त करना, यात्रा प्रतिबंध और निर्धारित हथियार तथा आंतकवादियों और उनके संगठनों की सूची दी गई है।
डॉन दाऊद जिस पर भारत में अन्य आतंकी हमलों के अलावा मुंबई में 1993 के सिलसिलेवार विस्फोटों का मास्टरमाइंड होने का आरोप है।
| Tweet![]() |