कोविड-19 के वैश्विक मामले 2.3 करोड़ के पार: जॉन्स हॉपकिंस

Last Updated 23 Aug 2020 11:14:30 AM IST

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, वैश्विक कोरोनोवायरस मामलों की कुल संख्या 2.3 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है, जबकि इससे हुई मौतों की संख्या 803,000 से अधिक हो गई हैं।


यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि रविवार की सुबह तक कुल मामलों की संख्या 23,130,345 हो गई थी और इससे होने वाली मौतें 803,397 हो गई।

सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका संक्रमण के 5,666,121 मामलों और 176,345 मौतों के साथ दुनिया में सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में शीर्ष पर बना हुआ है।

ब्राजील 3,582,362 संक्रमण और 114,250 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है।

सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, मामलों की दृष्टि से भारत तीसरे (2,975,701) स्थान पर है, इसके बाद रूस (949,531), दक्षिण अफ्रीका (607,045), पेरू (576,067), मैक्सिको (556,216), कोलंबिया (522,138), चिली (395,708), स्पेन (386,054), ईरान (356,792), अर्जेंटीना (336,802), ब्रिटेन (326,559), सऊदी अरब (306,370), बांग्लादेश (292,625), पाकिस्तान (292,174), फ्रांस (275,562), इटली (258,136), तुर्की (257,032), जर्मनी (233,861), इराक (201,050), फिलीपींस (187,249), इंडोनेशिया (151,498), कनाडा (126,560), कतर (116,765), बोलिविया (107,435), इक्वाडोर (107,089), यूक्रेन (105,337), कजाकिस्तान (104,313) और इजरायल (101,933) है।

वहीं 10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश मैक्सिको (60,254), भारत (55,794), ब्रिटेन (41,509), इटली (35,430), फ्रांस (30,517), स्पेन (28,838), पेरू (27,245), ईरान (20,502), रूस (16,268), कोलंबिया (16,568), दक्षिण अफ्रीका (12,987) और चिली (10,792) हैं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment